RIP Raju Srivastav (गजोधर) सबको हंसाने वाला आज हुआ दुनिया से रुखसत 

Image Source- Google

Image Source- Google

मशहूर कॉमेडियन  राजू श्रीवास्तव  एक जाने माने कॉमेडियन और बॉलीवुड स्टार थे। 

Image Source- Google

दिल्ली मे workout करते समय Raju Shrivastav को अचानक दिल का दोरा पड़ा और उन्हे Delhi AIIMS मे भर्ती कराया गया था

Image Source- Google

पिछले 40 दिनों से उनकी हालत काफी नाजुक थी। एंजियोप्लास्टी करने के बाद उनको  वंटिलेटर पर रखा हुआ था।  

Image Source- Google

लेकिन आज 21 सितंबर को Comedy के लेजेंड राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। सबको हँसाने वाला आज रुलाकर गया।  

Image Source- Google

58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव का निधन 21 सितंबर को सुबह करीब 10:15 AM पर हुआ जिसकी खबर उनके परिवार के द्वारा दी गई। 

Image Source- Google

राजू श्रीवास्तव का पुरा नाम "सत्य प्रकाश श्रीवास्तव" था। चाहने वाले इन्हे गजोधर भैय्या के नाम से भी जानते थे

Image Source- Google

इनका जन्म 25 December 1963 को हुआ था जिन्होंने अपने कॅरिअर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मो मे छोटे मोटे किरदार से की 

Image Source- Google

Raju Srivastav को उनका पहला ब्रेक मिला 1990 के दशक मे doordarshan पर आने वाला Prime Show - "Tea Time Manoranjan" मे

Image Source- Google

मैंने प्यार किया, बाज़ीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, बॉम्बे टू गोवा, वाह! तेरा क्या कहना आदि इनकी मुख्य फिल्मे रही

Image Source- Google

राजू श्रीवास्तव को फेम तब मिला जब एक contestant के रूप मे "The Great Indian Laughter Challenge" मे participate किया।  

Image Source- Google

Comedy के कई Shows मे भाग लिया और Kapil Sharma के Show - "Comedy Night with Kapil" मे भी special appearance दी।  

Image Source- Google

Raju Srivastav का विवाह 1 जुलाई 1993 को  Lucknow की Shikha से हुआ और पत्नी के साथ 2013 मे Nach Baliye के सीजन 6 मे भाग लिया। 

Image Source- Google

राजू श्रीवास्तव के दो बच्चे है जिनका नाम है - Antara और Ayushman 

Image Source- Google

10 August 2022 को Raju Srivastav को वर्कआउट करते समय अचानक सीने मे दर्द हुआ, एंजिओप्लास्टी करने के बाद वंटिलेटर पर थे

Image Source- Google

किंतु आज 21 September 2022 को सबको हँसाने वाला कॉमेडी का नायाब सितारा आज हमारे बीच नही रहा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे RIP Raju Srivastav